मक्सी रोड स्थित हरसोदन गाँव में ऑटो और बाइक में भिडंत, ऑटो पलटने से पांच यात्री घायल

मक्सी रोड स्थित हरसोदन गाँव में ऑटो और बाइक में भिडंत, ऑटो पलटने से पांच यात्री घायल

pमक्सी रोड स्थित हरसोदन गाँव में आटो और बाइक में भिडंत, ऑटो पलटने से पांच यात्री घायल, उज्जैन के थाना पंवासा क्षेत्र में आने वाले मक्सी रोड स्थित गाँव हरसोदन के पास एक सडक हादसा हो गया। हादसा बाइक और आटो के बीच हुआ। पंवासा थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम ने बताया की ऑटो तेज गति से आ रहा था जिसकी भिडंत बाइक से हो गई। ऑटो में सवार 5 यात्रियों को चोंट आई है। ऑटो का नंबर एम् पी 39 आर 1185 बताया जा रहा है।मामले में थाना पंवासा पुलिस आटो चालक पर प्रकरण दर्ज किया है।p


User: Bulletin

Views: 9

Uploaded: 2020-11-09

Duration: 00:40

Your Page Title