BJP सांसद महंत बालकनाथ का बयान, कहा- 'धर्मांतरण जिहाद' का मामला संसद में उठाएंगे

BJP सांसद महंत बालकनाथ का बयान, कहा- 'धर्मांतरण जिहाद' का मामला संसद में उठाएंगे

धर्मांतरण जिहाद' पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद महंत बालकनाथ ने न्यूज नेशन के खुलासे की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में स्थानीय विधायक सह देता है. तभी धर्म परिवर्तन कराने वालों का साहस बढ़ता है. पुलिस दबिश देती है, तो वह नहीं मिलते. उसके बाद बाहर निकलकर धर्म परिवर्तन का काम करते है. बीजेपी सांसद मंहत बालकनाथ ने कहा कि धर्म परिवर्तन की गहन जांच होनी चाहिए, एक को पकड़ेंगे तो इनके पूरे नेटवर्क का खुलासा होगा.


User: NewsNation

Views: 2

Uploaded: 2020-11-09

Duration: 18:10

Your Page Title