अराजक तत्वों द्वारा जुआ शराब चरस गांजा व खुलेआम सट्टे के धंधे करने वालो की एसएसपी से शिकायत की

अराजक तत्वों द्वारा जुआ शराब चरस गांजा व खुलेआम सट्टे के धंधे करने वालो की एसएसपी से शिकायत की

pकानपुर: थाना बाबू पुरवा अंतर्गत बेगम पुरवा स्थित बगाही कब्रिस्तान में अराजक तत्वों द्वारा जुआ शराब चरस गांजा व खुलेआम सट्टा के धंधे का संचालन किया जा रहा है| इतना ही नहीं उपरोक्त कब्रिस्तान में आवारा जानवर बकरी भैंस तथा शरारती लड़के क्रिकेट मैच खेला करते हैं यदि कोई व्यक्ति गलत कार्यों का विरोध करता है तो अराजक तत्व गाली गलौज मारपीट पर उतारू हो जाते हैं जिसका उदाहरण की विगत 06112020 को जनता दल सेक्युलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन अपनी पत्नी की कब्र पर फातिहा पढ़ने गए थे उन्होंने अराजक तत्व को हटाने का प्रयास किया तो अराजक तत्वों ने गाली गलौज धक्का-मुक्की किया आज जद नेता हामिद हुसैन ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर अराजक तथ्यों द्वारा कब्रिस्तान के अंदर किए जा रहे जरायम के खिलाफ कार्यवाही की मांग की एसएसपी ने बाबू पुरवा पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया।p


User: Bulletin

Views: 2

Uploaded: 2020-11-09

Duration: 01:08

Your Page Title