लखनऊ में सिटी बसों का सफर सुरक्षित ना होने से घट रहे यात्री

लखनऊ में सिटी बसों का सफर सुरक्षित ना होने से घट रहे यात्री

pराजधानी लखनऊ में ना तो सिटी बस सैनिटाइज हो रही है और ना ही इनमें यात्रियों को सैनिटाइजर मिल रहा है ऐसे में लोगों ने सिटी बसों से दूरी बना ली है आलम यह है कि सिटी बसों की एमएसजी बनाने वाले चार काउंटर में दो बंद हो चुके हैं यही नहीं इलेक्ट्रिक बसों में भी यात्रियों की संख्या कम होती जा रही है। राजधानी में 160 सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है जिसमें 40 इलेक्ट्रॉनिक बसे हैं। लोगों के बाद जब फिर बसों का संचालन शुरू हुआ तो इन बसों को मुसाफिर मिलना मुश्किल हो गया इसका कारण इन बसों के सरे डाइजेशन की व्यवस्था ना होना है यात्रियों को हाथ से निराश करने के लिए लोगों को सैनिटाइजर भी नहीं मिल रहा है।p


User: Bulletin

Views: 6

Uploaded: 2020-11-10

Duration: 00:10

Your Page Title