तुलसी सिलावट ने मतदाताओं का प्रकट किया आभार, कहा सेवक बन करूँगा कार्य

तुलसी सिलावट ने मतदाताओं का प्रकट किया आभार, कहा सेवक बन करूँगा कार्य

pभारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद तुलसी सिलावट आज प्रकाश सोनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। जहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं आज सांवेर की जनता का धन्यवाद करने जा रहा है। सांवेर में मतदाताओं ने साधु और शैतान के फर्क को अपने मतों के जरिए जारी कर दिया है। अब मैं जनता का सेवक बन कर उनकी सेवा करूंगा। क्षेत्र के सभी युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सभी का सेवक बनकर उनके लिए विकास कार्यों को पूरा करूंगा।p


User: Bulletin

Views: 21

Uploaded: 2020-11-11

Duration: 00:55