चाकू से गोदकर युवक की ली जान, यह है मामला

चाकू से गोदकर युवक की ली जान, यह है मामला

चाकू से गोदकर युवक की ली जान, यह है मामलाbr #Chaku se godkar #yuvak ki li jaan #yah hai mamla br वारदात शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर की है, जहां देर रात दीपावली के दिन गांव में भूपेंद्र का परिवार दिवाली पूजन कर रहा था। इस दौरान पड़ोस का ही रिक्शा चालक हरिओम अपनी रिक्शा में म्यूजिक सिस्टम बजाता हुआ घर पहुंचा, तो इस दौरान पूजा अर्चना करने वाले भूपेंदर और उसके बेटे गौरव और मोंटी ने म्यूजिक बंद करने के लिए कहा, इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी हो गई। आसपास के लोगों ने दोनों के बीच बचाव कराते हुए चलता कर दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद गौरव और मोंटी चाकू लेकर आए और हरिओम पर चाकुओ से हमला कर दिया। इस दौरान हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए घायल हरिओम को परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए झिंझाना हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका रात भर उपचार चल रहा था, लेकिन आज सुबह उसकी मौत हो गई। हरिओम की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया हरिओम की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी सगे भाई गौरव और मोंटी को गिरफ्तार कर लिया है। मर्तक हरिओम के मामा की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


User: Patrika

Views: 16

Uploaded: 2020-11-15

Duration: 01:53

Your Page Title