दलेलपुर गांव में पत्ते तोडने के विवाद में दबंगों ने पांच लोगों को किया लहुलुहान

दलेलपुर गांव में पत्ते तोडने के विवाद में दबंगों ने पांच लोगों को किया लहुलुहान

pपाली, हरदोई। थाना क्षेत्र के दलेलपुर गांव में पत्ते तोड़ने के विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट कर पांच लोगों को लहुलुहान कर दिया, मामले की शिकायत पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर की है। पाली थाने में दी गई तहरीर में धीरज कुमार पुत्र महाराम निवासी ग्राम दलेलपुर ने कहा है कि शनिवार को उसके भतीजे रजनीश पुत्र वीरेंद्र का गूलर के पत्ते तोड़ने को लेकर राजकुमार, श्याम कुमार पुत्र राम भजन, ओमप्रकाश, रामनिवास पुत्रगण अहिवरन, प्रवीण, अनिल पुत्रगण फूल सिंह से विवाद हो गया। विवाद पर उपरोक्त सभी लोगों ने रजनीश को मारा पीटा। जान बचाने के लिए वह भाग कर अपने घर आया तो उपरोक्त सभी लोग उसके घर में घुस आए और घर में मौजूद रिंकी पुत्री महाराम, धन देवी पत्नी वीरेंद्र, रजनीश रामकरन व उसको लाठी-डंडों एवं धारदार हथियार से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित धीरज ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर दबंगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।p


User: Bulletin

Views: 9

Uploaded: 2020-11-15

Duration: 00:28

Your Page Title