मजहब की दीवार तोड़ लोगों के लिए मिसाल बना यह मुस्लिम पुलिस इंस्पेक्टर

मजहब की दीवार तोड़ लोगों के लिए मिसाल बना यह मुस्लिम पुलिस इंस्पेक्टर

मजहब की दीवार तोड़ लोगों के लिए मिसाल बना यह मुस्लिम पुलिस इंस्पेक्टरbr #majhab ki divar #Logo ke liye #Misal bana #Muslim policewala br मेरठ। एक तरफ जहां धर्म के नाम पर कट्टरवाद का जहर पूरे समाज और देश में फैलाया जा रहा है। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इन लोगों से अलग हटकर हैं। जिनके लिए दीपावली पर्व भी उसी तरह से खुशियों भरा होता है। जैसे कि ईंद का त्यौहार। मेरठ में मजहब की दीवार तोड़कर और धर्म से ऊपर उठकर यूपी पुलिस के एक मुस्लिम इंस्पेक्टर ने अपने परिवार के साथ पूरी धूमधाम से दीपावली का पर्व मनाया। इतना ही नहीं इस मुस्लिम इंस्पेक्टर ने थाने को भी सजाया। इंस्पेक्टर की पत्नी और बच्चों ने थाने में रंगोली बनाई। इन इंस्पेक्टर साहब की पूरा पुलिस महकमा तारीफ करता नहीं थक रहा है। ये इस्पेक्टर मेरठ के सिविल लाइन थाने में तैनात हैं और इनका नाम है अब्दुल रहमान सिद्दीकी। सिविल लाइन थाने में तैनात इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने थाने के पुलिसकर्मियों के साथ दीपावली का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार और थाने की पूरी टीम के साथ मिलकर थाना परिसर में दीप जलाए। दीपावली के मौके पर मुस्लिम थानेदार द्वारा थाने में खुशियों के दीप जलाए जाने की सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं।


User: Patrika

Views: 16

Uploaded: 2020-11-15

Duration: 01:45

Your Page Title