करंट लगने से मां बेटे की हुई मौत,परिवार में छाया मातम

करंट लगने से मां बेटे की हुई मौत,परिवार में छाया मातम

pउत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के चौक कोतवाली के मोहल्ला वाजिदखेल करंट की चपेट में आने से मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। यहाँ की 65 वर्षीय रेहाना के घर मे आई खुशियां मातम में बदल गई। रेहाना के बेटे निजाकत के अभी कुछ दिन पहले ही बच्चा होने की खुशी हुई थी। परिजनों के मुताबिक आज नहाने के लिए 65 वर्षीय रेहाना घर मे पानी गर्म करने वाले हीटर के पास गई जहाँ पानी गर्म हो रहा था। रेहाना ने बाल्टी में स्विच ऑफ किए बगैर हाथ डाल कर पानी गर्म हुआ पता कर रही थी। तभी अचानक उसको करंट लग गया। उसकी चीखने की आवाज सुनकर घर की दूसरी मंजिल पर रह रहा करीब 35 वर्षीय बेटा निजाकत माँ को बचाने आया और उसने अपनी माँ को पकड़ा तो उसे भी करंट लग गया। हादसे में दोनों मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।आपको बतादे कि मृतक निजाकत बिजली का काम करता था। फिलहाल चौक कोतवाल प्रवेश सिंह ने बताया कि अगर घटना की तहरीर दी जाती है तो आगे की विधिक कार्यवाही की जाएंगी।p


User: Bulletin

Views: 6

Uploaded: 2020-11-18

Duration: 00:08

Your Page Title