भदोही में युवक की गला रेत कर हत्या

By : Bulletin

Published On: 2020-11-19

29 Views

01:04

उत्तर प्रदेश सरकार लाख दावे करे की प्रदेश में कानून का राज है। परंतु जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है। ऐसा ही ताजा मामला भदोही जनपद से सामने आया है। जहां पर बेखौफ अपराधियों ने 32 वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मामला जिले के चौरी थाना क्षेत्र का है। जहां बुधवार देर रात को डायल 112 की पीआरवी 2302 रात्रि में गश्त कर रही थीं, कि गस्त के दौरान देर रात जब चौरी बाजार से आगे रंगनाथ मिश्रा के निर्माणाधीन विद्यालय के पास पहुँची तो विद्यालय के बाहर सड़क के किनारे एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर के खडा देखा तो उन्हे कुछ संदिग्ध लगा, जब पीआरवी ने पास जाकर देखा तो विद्यालय परिसर के अन्दर एक व्यक्ति का शव पड़ा था। जिसका गला काटकर हत्या कर दी गई थी। डायल 112 की सूचना पर चौरी पुलिस भी मौके पर पहुंची। मोटरसाइकिल के इंजन नम्बर से ट्रेस किया गया तो पता चला की यह मोटर साइकिल प्रमोद कुमार यादव पुत्र शीतला प्रसाद यादव निवासी चेनईपुर थाना चौरी जनपद भदोही के नाम से रजिस्टर्ड है।

Trending Videos - 2 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 2, 2024