देशी ठेके में धड़ल्ले से बिक रही थी मिलावटी शराब, मौत परोसने वाली शराब ठेकेदारों का वीडियो वायरल

देशी ठेके में धड़ल्ले से बिक रही थी मिलावटी शराब, मौत परोसने वाली शराब ठेकेदारों का वीडियो वायरल

pलखनऊ- शराब कांड बंथरा में शराब पीने के बाद का वीडियो सामने आया है। जिसमें अब्दुल हबीब ने देशी ठेके से शराब पीने की बात कबूली है। देशी ठेके में धड़ल्ले से बिक रही थी मिलावटी शराब। अब्दुल हबीब की भी देशी शराब पीने से हो चुकी है मौत। बंथरा में देशी शराब पीने से अब तक गवा चुके हैं 6 लोग जान। आबकारी विभाग की लापरवाही बनी आधा दर्जन लोगों की मौत का कारण। गलती आबकारी विभाग की सस्पेंड हुए बंथरा थाने के इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मी।p


User: Bulletin

Views: 5

Uploaded: 2020-11-19

Duration: 00:43

Your Page Title