Children's Day Special: थाने का इंस्पेक्टर बन जब छात्रा ने जमाया रौब

Children's Day Special: थाने का इंस्पेक्टर बन जब छात्रा ने जमाया रौब

ताजनगरी आगरा में आज हरीपर्वत थाने का नज़ारा बदला हुआ है। विश्व बाल दिवस पर शुक्रवार को आगरा में इशिका बंसल को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया है। इशिका को हरीपर्वत थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है । दिनभर वे पुलिस के साथ रहेंगी। मिशन शक्ति अभियान के तहत हर जिले में एक थाने में छात्रा को एक दिन का थानेदार बनाया जा रहा है।br डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने हर जिले के एक-एक थाने में एक दिन के लिए छात्राओं को थानेदार बनाए जाने के निर्देश दिए थे। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि हरीपर्वत थाने का एक दिन का चार्ज इशिका बंसल को इसके लिए फाइनल किया गया है।br br इशिका परिवार के साथ कमला नगर में रहती हैं। इशिका बंसल की अंग्रेजी की कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्होंने अपनी पहली किताब सातवीं क्लास में पढ़ाई के दौरान लिखी थी। कवि डा.


User: Patrika

Views: 14

Uploaded: 2020-11-20

Duration: 05:01

Your Page Title