देवड़ा की बालाजी मंदिर रोड के डामरीकरण की मन्नत हुई पूरी

देवड़ा की बालाजी मंदिर रोड के डामरीकरण की मन्नत हुई पूरी

pसुवासरा। आज घसोई रोड पर बने अति चमत्कारी खाकरा वाले बालाजी मंदिर तक रोड की सुविधा नहीं थी। इस ओर ध्यान देते हुए सेन समाज के वरिष्ठ वल्लभ देवड़ा सुवासरा द्वारा घसोई रोड खाकरा वाले बालाजी मंदिर तक डामरीकरण रोड निर्माण के लिए जो मन्नत कि गई थीं की जब तक रोड नहीं बनेगा दाढ़ी मूछ नहीं बनवाएंगे। इनके द्वारा यह मन्नत मांगी गई थी वह आज पूरी हुई है, बजरंगबली के परम भक्त मंत्री हरदीप सिंह डंग ने रोड का भूमि कर आज पुरा किया।p


User: Bulletin

Views: 8

Uploaded: 2020-11-22

Duration: 00:37

Your Page Title