Pakistan Exposed: जम्मू से सटे इंटरनेशनल बॉर्डर पर मिली 150 मीटर लंबी टनल

Pakistan Exposed: जम्मू से सटे इंटरनेशनल बॉर्डर पर मिली 150 मीटर लंबी टनल

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक सुंरग मिली है. जानकारी के मुताबिक, इस सुरंग की लंबाई करीब 150 मीटर है. इसी सुरंग के जरिए नगरोटा में आतंकी घुसे थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान इस सुरंग का पता चला है. रेत के बैग और लकड़ियों से इस सुरंग को छिपाया गया था. रेग के बैग्स पर पाकिस्तान का पता छपा हुआ है. सुरंग में आने जाने के लिए सीढ़ियां भी बनी हुई हैं.


User: NewsNation

Views: 22

Uploaded: 2020-11-23

Duration: 14:16