सेंसरशिप अब नाम की रह गई है, हिंदू समाज अब जागरूक हो रहा है : मुकेश खन्‍ना

सेंसरशिप अब नाम की रह गई है, हिंदू समाज अब जागरूक हो रहा है : मुकेश खन्‍ना

OTT प्लेटफॉर्म पर हिन्दू आस्था का अपमान क्यों? वेब सीरीज में कब तक चलेगा एंटी हिन्दू एजेंडा? इन मुद्दों पर मुकेश खन्‍ना ने कहा, सेंसरशिप शब्द सुनने में अच्छा लगता है लेकिन हमारे देश में ये चीजें इंप्लीमेंट नहीं हो पातीं. फिल्मों में भी सेंसरशिप था लेकिन अब फिल्मों में भी सब कुछ दिखा रहे हैं. सेंसरशिप नाम मात्र की रह गई है. एकता कपूर ने मिलिट्री के लोगों के खिलाफ एक वाहियात वेब सीरीज बनाई थी. इस समय हिन्दू धर्म के लोग जागरूक हो रहे हैं तो कुछ लोग कहते हैं कि हम कट्टर हो गए हैं.


User: NewsNation

Views: 2

Uploaded: 2020-11-24

Duration: 03:01

Your Page Title