बाल काटने पर रोते हुए इस बच्चे का वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा

बाल काटने पर रोते हुए इस बच्चे का वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा

pआमतौर पर छोटे बच्चों को सौलून ले पर मां-बाप के पसीने छूट जाते हैं क्योंकि या तो बच्चा बाल काटने नहीं देता या फिर रोने लगता है। इन दिनों एक ऐसी ही बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। सैलून में बाल कटवाने पहुंचे इस बच्चे के बाल जैसे ही नाई काटने लगता है वो रोने लगता है और जोर से चिल्लाता है और बोलता है- 'अरे क्या कर रहे हो। पूरे बाल काट दोगे क्या।' नाई उसको शांत करने के लिए अपनी बातों में भी उलझाता है। लेकिन बच्चा और उसकी इस स्टाइल ने यह वीडियो वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर बच्चे की इस मासूमियत वाले वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को बच्चे अनुश्रुत के पिता ने ही शेयर किया है और ट्विटर पर लिखा है कि हर माता-पिता को ऐसी मुसीबत का सामना करना ही पड़ता है।p


User: Bulletin

Views: 5.2K

Uploaded: 2020-11-24

Duration: 00:57

Your Page Title