नकली बीज बेचा तो सीधे होगी जेल - लाखन सिंह राजपूत, राज्य मंत्री

नकली बीज बेचा तो सीधे होगी जेल - लाखन सिंह राजपूत, राज्य मंत्री

नकली बीज बेचा तो सीधे होगी जेल - लाखन सिंह राजपूत, राज्य मंत्रीbr #rajyamantri #lakhansingh rajput#pahuche-krishikaryalaybr फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि , कृषि शिक्षा व अनुसंधान राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत फर्रुखाबाद के दौड़े पर शहर की गिहार बस्ती स्थित उप कृषि निदेशक कार्यालय पहुंचे, जिले के कृषि अधिकारियो के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में मिले इसको लेकर चर्चा की , वहीं लापरवाही बरतने बाले अधिकारीयों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कार्यवाही की चेतावनी दी | बताते कि जनपद के दौड़े पर आये उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत नें नकली बीज बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।


User: Patrika

Views: 4

Uploaded: 2020-11-25

Duration: 05:15

Your Page Title