10 वीं पास महिला ने कर दिखाया अनोखा कारनामा, हर तरफ हो रही चर्चा

10 वीं पास महिला ने कर दिखाया अनोखा कारनामा, हर तरफ हो रही चर्चा

10 वीं पास महिला ने कर दिखाया अनोखा कारनामा, हर तरफ हो रही चर्चाbr #10th pass mahila ne #kiya anokha karnama #Har traf charcha br कन्नौज में एक 10वीं पास महिला ने वह कारनामा करके दिखाया जो लोगों के लिए मिसाल बन गई । महिला ने खेत में जलभराव की समस्या को ही अपना हथियार बनाते हुए उस पर एक आईलैंड तैयार कर दिया । जो कि ना महिला की एक अच्छी आमदनी का जरिया बना बल्कि लोगों के घूमने के लिए एक आकर्षण का केंद्र बिंदु भी बन गया । महिला के इस साहसी कदम के लिए गूगल ने उनको एक सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया है । बताते चले कि कन्नौज के तिर्वा तहसील क्षेत्र के बथुइंया गांव की रहने वाली किरन कुमारी राजपूत के पास उमर्दा ब्लॉक के ग्राम गुन्दहा में 23 बीघा जमीन है। जिसके ज्यादातर हिस्से में पानी भरा रहता था और खेती करने में भी दिक्क़ते पैदा होती थी। किरन कुमारी ने खेत में जल भराव की समस्या को अपना हथियार बनाते हुए वर्ष 2016 में जल प्लावन योजना के तहत प्रशासन से दो लाख रुपये लिए थे। जमा पूंजी और रिश्तेदारों से उधार लेकर मछली पालन शुरू किया। 23 बीघे के तालाब में काम शुरू करने में करीब 11 लाख रुपये खर्च आया। कुछ मुनाफा होने पर बेटे शैलेंद्र की मदद से व्यापार को बड़ा रूप दिया। तालाब के बीच में एक बीघा का आईलैंड बनाया। उसमें आम, अमरूद, केला, करौंदा, पपीता, सहजन के पेड़ और फूलाें के पौधे लगाकर बगीचा बना दिया। पानी के बीच बना आईलैंड आकर्षण का केंद्र बना और यहाँ घूमने के लिए लोगों का आना जाना शुरू हो गया। आईलैंड में घूमने के साथ लोग वोटिंग भी करते हैं। br


User: Patrika

Views: 10

Uploaded: 2020-11-25

Duration: 05:20

Your Page Title