गांव वालों की गुहार की खंडजा निमार्ण किया जाए

गांव वालों की गुहार की खंडजा निमार्ण किया जाए

pहरदोई सण्डीला तहसील क्षेत्र की ग्रामसभा मीर नगर अजगवा के मजरा मौला नगर की यह रोड की दुर्दशा है, अतरौली मार्ग से मात्र 500 मीटर दूर गांव में किसी विधायक न जिलापंचायत सदस्य किसी प्रधान ने नही सोचा कि इस गांव का टूटा खंडजा का निर्माण हो गांव के लोग बहुत दुखी है। निर्माण होने की गुहार लगा रही है। उसी गांव के एक युवक संतोष कुमार का मकान है। संतोष कुमार को अभी तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नही मिला है। युवक बहुत दुखी है मौके पर पहुचे सावित्री गुट भाकियू नेता रफीक लम्बू इस किसान कक आसवासन दिया। जल्द से जल्द उच्च अधिकारियों तक लेकर जाऊँगा और आपको प्रधानमंत्री आवास दिलवाऊंगा ग्राम वासियों को असवासन दिया कि खड़नाजा निर्माण की शासन प्रशासन से गुहार लगाऊंगा।p


User: Bulletin

Views: 8

Uploaded: 2020-11-26

Duration: 01:40

Your Page Title