लखीमपुर खीरी के फूटा कुआं में खेत की पराली जलाते समय गन्ने में लगी आग, 4 एकड़ गन्ना जलकर हुआ बर्बाद

लखीमपुर खीरी के फूटा कुआं में खेत की पराली जलाते समय गन्ने में लगी आग, 4 एकड़ गन्ना जलकर हुआ बर्बाद

pएक तरफ योगी सरकार पराली जलाने को मना कर रही है वहीं दूसरी तरफ किसान मान नहीं रहे पराली को जलाने से ऐसी एक घटना सामने आई है। जोकि सिया राम पुत्र हरिद्वारी के खेत की पराली को जलाने से हुआ लाखों का अन्य किसानों की गन्ने की फसल का भारी नुक़सान। जिला लखीमपुर खीरी थाना फरदहन के अंतर्गत ग्राम फूटाकुंआ खेतों में लगी भीषण आग बताया जा रहा है सिया राम पुत्र हरद्वारी ने फसल के अवशेषों को जलाया। जिससे कि पड़ोस के गन्ने के खेतों में आग दौड़ गई। जिसके चलते हुआ किसानों कि खड़े गन्ने की फसल भारी नुकसान लाखों की गन्ने की फसल जलकर हुई। बेकार गन्ने के खेत जलने वालों के नाम कुछ इस प्रकार हैं। रामपाल ग्राम फूटाकुआं नर बेल सिंह ग्राम टिहुलिया लाल्लाराम सोमवती बाबू राम शंकरलाल परसराम अभिषेक घनश्याम जुगनू आदि लोग दलेनगर के निवासी हैं। जिनकी 4 से 5 एकड़ फसल जलकर हुई बर्बाद, जिससे अन्य किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला।p


User: Bulletin

Views: 11

Uploaded: 2020-11-28

Duration: 01:40

Your Page Title