अरसे से बाजार खोलने की मांग हो रही थी, आज खुल गया तो राजनीति हो रही : नरेश सिरोही

अरसे से बाजार खोलने की मांग हो रही थी, आज खुल गया तो राजनीति हो रही : नरेश सिरोही

किसानों को आंदोलन की आग में किसने झोंका, इस सवाल पर किसान नेता नरेश सिरोही ने कहा, जबसे उदारीकरण का दौर चला, 90 के दशक से सारे कानूनों को बदलने की जरूरत थी. सरकार ने बहुत से कानूनों को बदला भी लेकिन इन तीन नए कानून को लेकर लगातार राजनीति हो रही है. किसानों की लंबे समय से मांग रही है कि बाजार को खोला जाए. आज बाजार खोल दिया गया तो राजनीति हो रही है.


User: NewsNation

Views: 2

Uploaded: 2020-11-28

Duration: 01:18

Your Page Title