किसानों को जिस कानून की जरूरत नहीं, उसे बनाया ही क्‍यों गया : जसकरन सिंह 

किसानों को जिस कानून की जरूरत नहीं, उसे बनाया ही क्‍यों गया : जसकरन सिंह 

किसानों को आंदोलन की आग में किसने झोंका, इस सवाल पर जसकरन सिंह ने कहा, किसान दिल्ली पहुंचे लेकिन उन्हें रोका गया. जो तीन काले कानून बनाए हैं वो सबसे पहले रद्द कर दिए जाएं. जिस कानून की किसानों को जरूरत ही नहीं है, वो कानून मोदी जी ने बनाया ही क्यों है. ना किसी तरमीम का मामला है ना किसी शोध का मामला है. आप सीधे किसान विरोधी आंदोलन को रद्द कर दीजिए. स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को आपने कत्ल कर दिया और काले कानून लाकर खड़े कर दिए.


User: NewsNation

Views: 5

Uploaded: 2020-11-28

Duration: 01:52

Your Page Title