सेना के जवान की गयी जान, मामले की जाँच में लगी पुलिस

सेना के जवान की गयी जान, मामले की जाँच में लगी पुलिस

सेना के जवान की गयी जान, मामले की जाँच में लगी पुलिसbr #sena ke javan #ki gyi jaan #Janch me juti police br शामली में सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जवान का शव पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं जवान की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था, जबान शामली की काकानगर में किराए के मकान में रहता था, जो इस पिछले दिनों 1 महीने की छुट्टी पर आया था। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई। दरअसल आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर जनपद के कस्बा सिसौली निवासी कुलदीप भारतीय सेना में जवान है वर्तमान में कुलदीप की तैनाती जम्मू कश्मीर के लेह लद्दाख में चल रही थी जहां से 13 नवंबर को जवान 1 माह की छुट्टी पर अपने घर आया था सेना का जवान कुलदीप शामली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काका नगर में किराए के मकान में रहता था


User: Patrika

Views: 13

Uploaded: 2020-11-29

Duration: 01:36

Your Page Title