Delhi Chalo March: दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी, बोले- 6 महीने का राशन लेकर आए हैं

Delhi Chalo March: दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी, बोले- 6 महीने का राशन लेकर आए हैं

Farmers Protest News: नए कृषि कानूनों (Farmers Bill) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का धरना जारी है. किसानों ने आज रात सिंधु बॉर्डर (Sindhu Border) पर गुजारी है. आज किसानों की मीटिंग होने वाली है. इस मीटिंग में तय किया जाएगा कि किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे या वहीं पर प्रदर्शन जारी रखेंगे. बता दें कि किसानों को दिल्ली के बुराड़ी (Buradi) मैदान में प्रदर्शन की इजाजत मिल गई है, लेकिन किसान अभी भी सिंधू बॉर्डर पर ही डटे हैं. कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर अपना डेरा जमाया हुआ है. पंजाब से दिल्ली आए किसानों को बुराड़ी के निरंकारी मैदान (Nirankari Ground) पर प्रदर्शन की इजाजत दी गई है. दिल्ली के विभिन्न जगहों से लोग लंगर लेकर भी आ रहे हैं, ताकि किसानों को किसी तरह की कोई कमी न आए.


User: Jansatta

Views: 10

Uploaded: 2020-11-30

Duration: 04:29

Your Page Title