14 केंद्रों पर एमएलसी प्रत्याशियों के लिए मतदान जारी

By : Bulletin

Published On: 2020-12-01

2 Views

00:08

सीतापुर: स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए आज को वोटिंग जारी,सुबह आठ बजे से सायं पांच बजे तक मतदान होगा। शहर के आरएमपी डिग्री कॉलेज से सोमवार को मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं थीं, जिले में इस बार स्नातक एमएलसी के लिए 39851 मतदाता 14 केन्द्रों पर वोट डालेंगे। इस पद के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में हैं। शिक्षक एमएलसी के लिए 2607 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कोरोना के मद्देनजर बूथों पर एहतियात के तौर पर खास प्रबंध किए गए हैं।

Trending Videos - 6 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 6, 2024