जलालाबाद तहसील में एक दिन के लिए एसडीएम बनी निकिता सिंह

जलालाबाद तहसील में एक दिन के लिए एसडीएम बनी निकिता सिंह

pशाहजहांपुर जिले के तहसील जलालाबाद मे आज मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत एक नयी पहल की जिसमे एसडीएम सौरभ भट्ट द्वारा नगर की बेटी निकिता सिंह को एक दिन के लिए एसडीएम बनाकर कार्यभार सौपा। वही एक दिन के लिए एसडीएम बनी निकिता सिंह ने फरियादियो की समस्याएं सुनी। वही समय से जन्म प्रमाण पत्र न बनाये जाने की शिकायत पर नगर पालिका बाबू को जमकर फटकार भी लगायी। और अतिशीघ्र ही प्रमाण पत्र जारी करने के दिये निर्देश दिए। वाकी शिकायतों के निस्तारण के लिये सम्बंधित विभागों को निर्देश दिये है।p


User: Bulletin

Views: 7

Uploaded: 2020-12-02

Duration: 00:13

Your Page Title