बिंदोली रोककर दूल्हे को दबंग द्वारा नीचे उतारने वाले मामले में 8 लोगों पर प्रकरण हुआ दर्ज

बिंदोली रोककर दूल्हे को दबंग द्वारा नीचे उतारने वाले मामले में 8 लोगों पर प्रकरण हुआ दर्ज

pसुवासरा थाना अंतर्गत बदन जी के खेड़ा में बिन्दोली रोकने वाले मामले में विभिन्न धाराओं सहित आठ लोगो पर हुआ प्रकरण दर्ज किया गया। आपको बता दें कि विगत दिन सुवासरा के बदन जी का खेड़ा गांव में हरिजन समाज मैं शादी थी जिसके बिंदोली गांव में निकल रही थी, वहां उपस्थित ग्रामीणों ने पुराने रीति रिवाज के अनुसार बिंदोली को रोककर दूल्हे को नीचे उतारा। जिसके बाद विवाद की स्थिति बनी सुवासरा पुलिस मौके पर पहुंची मामले को शांत करवाया। जिसे लेकर पुलिस ने 8 लोगों पर एसटी एससी धारा सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।p


User: Bulletin

Views: 1

Uploaded: 2020-12-02

Duration: 00:47