हाई कोर्ट का आदेश लेकर डीएम से मिले सपाई

हाई कोर्ट का आदेश लेकर डीएम से मिले सपाई

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समाजवादी पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष वंदना यादव के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को अवैध करार दे दिया है इस नए आदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी की हमीरपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत को अपना पद छोड़ना पड़ेगा और उनकी जगह हमीरपुर जिला पंचायत नई अध्यक्ष वंदना यादव बनेंगी हमीरपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ 2 अप्रैल 2018 को अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद चुनाव कराया गया था। जिसमें वंदना यादव की जगह जयंती राजपूत को जिला पंचायत अध्यक्ष बैठा दिया गया मामला हाईकोर्ट पहुंचा प्रयागराज हाईकोर्ट के जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी और सीनियर जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी की डिवीजन बेंच ने वंदना यादव के हक में फैसला सुनाते हुए अविश्वास प्रस्ताव और चुनाव को अवैध ठहराते हुए रद्द कर दिया है। br त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हमीरपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर मुलायम परिवार के करीबी रिश्तेदार पुष्पेंद्र सिंह यादव की पत्नी डॉ.वंदना यादव निर्विरोध रूप से चुनाव जीती थी जलालपुर सीट से सदस्य पद का चुनाव रिकार्ड वोट से जीतकर आई बंदना यादव की 14 जनवरी 2016 को ताजपोशी हुई थी वंदना की सपा शासनकाल में अध्यक्षी जमकर चली मगर 2017 में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही उनकी कुर्सी डोलने लगीbr 12 मार्च को जिला पंचायत सदस्य जयंती राजपूत की अगुवाई में जिला पंचायत के 12 सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था। जिसमें तत्कालीन जिलाधिकारी आरपी पांडेय ने 2 अप्रैल को शक्ति परीक्षण की तारीख तय की थी शुरू से इस बात का अनुमान था कि सपा जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी नहीं बचेगी वही हुआ भी 18 सदस्यों वाले जिला पंचायत बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.वंदना सहित कुल 13 सदस्य मतदान करने पहुंचे। जिनमें 12 सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ मतदान किया। जिसके बाद डॉ.


User: Patrika

Views: 13

Uploaded: 2020-12-05

Duration: 03:48

Your Page Title