हमने तो केवल 51 सीटों पर चुनाव लड़ा, फिर मेयर पद के सपने का कोई मतलब नहीं : अजमल खान

हमने तो केवल 51 सीटों पर चुनाव लड़ा, फिर मेयर पद के सपने का कोई मतलब नहीं : अजमल खान

हैदराबाद चुनाव में किसका चमका भाग्य? जीतकर भी कैसे 'हार' गए ओवैसी-KCR? इन सवालों के जवाब में AIMIM के प्रवक्‍ता अजमल खान ने कहा, AIMIM तो सिर्फ 51 सीटों पर चुनाव लड़ी है. हमने मेयर का सपना नहीं देखा था. मेरा घर पूरा हिन्दुस्तान है, जहां चाहूंगा वहां से चुनाव लड़ूंगा. बीजेपी के टॉप लीडर जिन्ना को लेकर आए थे. बिहार में हम चुनाव लड़े हैं, ओवैसी ने तो चुनाव नहीं लड़े हैं.


User: NewsNation

Views: 20

Uploaded: 2020-12-06

Duration: 02:57

Your Page Title