6 दिसंबर को लेकर जिले में अलर्ट जारी, यह है पूरा मामला

6 दिसंबर को लेकर जिले में अलर्ट जारी, यह है पूरा मामला

6 दिसंबर को लेकर जिले में अलर्ट जारी, यह है पूरा मामलाbr #6december ko lekar #jile me #high alertbr फर्रुखाबाद छह दिसंबर को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया है। वही जिलाधिकारी मांनबेन्द्र सिंह पुलिस अधिक्षक अशोक कुमार मीणा ने शहर मे निकल कर स्वंय सुरक्षा व्यवस्था का सडक पर पैदल मार्च कर जायजा लिया साथ ही किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखने के लिए 17 अफसरों के कंधों पर जिम्मेदारी दी गई जिले को कई जोंन में बांटा गया है सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगाह रखने की हिदायत दी गयी है कोई भी व्यक्ति अगर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी सीओ, थानेदार व चौकी प्रभारी से कहा गया है कि क्षेत्र में भ्रमण करने के साथ ही आलाधिकारियों को हालात की हर सूचना देंनें के भी निर्देश दिये गये


User: Patrika

Views: 3

Uploaded: 2020-12-06

Duration: 01:42

Your Page Title