कोतवाली जलालाबाद में कोविड टेस्ट कैंप का हुआ आयोजन

कोतवाली जलालाबाद में कोविड टेस्ट कैंप का हुआ आयोजन

pशाहजहांपुर जिले के कोतवाली जलालाबाद में कोविड टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे नगरिया स्वास्थ्य केन्द्र से आये डॉ रूपक गुप्ता व उनकी टीम ने पुरे थाने के पुलिसकर्मियों की कोरोना सैंपलिंग की गई। जिसमे 58 पुलिसकर्मियों की टीम द्वारा वारी वारी से कोरोना सेंपलिंग की गयी। वही ख़ास बात यह रही की किसी भी पुलिस कर्मी को कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। वही इस दौरान डॉ रूपक गुप्ता, संजय पटेल, संध्या स्टाफ नर्स, फहीम LT, शुभम सिंह व अमित आदि टीम के सदस्य मौजूद रहे।p


User: Bulletin

Views: 0

Uploaded: 2020-12-06

Duration: 00:27

Your Page Title