शादी वाले दिन ही दुल्हन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, कोविड केयर सेंटर में मंडप सजाया, पीपीई किट पहनकर लिए सात फेरे

By : Bulletin

Published On: 2020-12-07

95 Views

00:29

राजस्थान के बारां जिले में एक अनूठी शादी हुई। यहां पीपीई किट में दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। कोविड सेंटर में उनका मंडप सजा। परिवार और पंडित ने भी पीपीई किट पहनकर ही रस्में पूरी कराईं। दरअसल, केलवाड़ा कस्बे के एक घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। उसी दिन दुल्हन और उसकी मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। परिवार ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ऐसा लगा कि अब तो सारे कार्यक्रम टालने पड़ेगे। बारात कैसे आएगी? कैसे फेरे होंगे? परिवार ने यह समस्या अधिकारीयों को बताई, कोरोना प्रोटोकॉल के साथ शादी संपन्न करने का वादा किया, और अधिकारीयों ने भी इस बात में हामी भरी। फिर सभी तैयारियों होने के बाद कस्बे के कोविड सेंटर में मंडप सजाया गया। दुल्हा-दुल्हन, उनके माता-पिता, पंडित ने पीपीई किट पहनी। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। दूल्हे ने पीपीई किट पहनकर ही तोरण मारने की रस्म पूरी की। कोरोना की वजह से नाते-रिश्तेदार और दोस्त शादी में शामिल नहीं हो सके। इस दौरान कोविड केयर सेंटर के डॉक्टर और स्टाफ जरूर मौजूद रहा।

Trending Videos - 20 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 20, 2024