नासा :36 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा एस्टेरॉयड | धरती की तरफ आ रहा एस्टेरॉयड

By : Patrika

Published On: 2020-12-09

5 Views

02:37

ये साल बीतने को है तो अंतरिक्ष से एक विशाल एस्टेरॉयड धरती की तरफ बढ़ रहा है। नासा के मुताबिक 36 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा यह एस्टेरॉयड 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन धरती के नजदीक से गुजरेगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह एस्टेरॉयड करीब 210 मीटर तक चौड़ा हो सकता है, जो दिसंबर में धरती के पास से गुजरने वाला अभी तक का सबसे बड़ा एस्टेरॉयड होगा।

Trending Videos - 6 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 6, 2024