क्रमिक अनशन: भूखे पेट से होगी पुकार, अब जागो राजस्थान सरकार

क्रमिक अनशन: भूखे पेट से होगी पुकार, अब जागो राजस्थान सरकार

फीस को लेकर फसाद जारीbr अब अभिभावकों ने शुरू किया क्रमिक अनशनbr कहा: भूखे पेट से होगी पुकार, अब जागो राजस्थान सरकारbr शहीद स्मारक पर चल रहा है धरना एवं क्रमिक अनशनbr 14 दिसम्बर को सामूहिक उपवास पर अभिभावकbr br निजी स्कूलों की ओर से किए जा रहे फीस वसूली सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर चल रहा संयुक्त अभिभावक संघ का धरना आज दसवें दिन भी जारी रहा।आज संघ की ओर से धरना स्थल पर क्रमिक अनशन की शुरुआत की गई। भूखे पेट से होगी पुकार, अब जागो राजस्थान सरकार के नारे के साथ आज पहले दिन संघ के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, महामंत्री संजय गोयल, कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा,महिला प्रभारी दौलत शर्मा एवं अमृता सक्सेना क्रमिक अनशन पर बैठे। उनका कहना था कि जब तक सरकार उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करती धरना जारी रहेगा साथ ही क्रमिक अनशन भी किया जाएगा जिसमें अभिभावक शामिल होंगे।


User: Patrika

Views: 2

Uploaded: 2020-12-09

Duration: 03:30

Your Page Title