आठ दिसंबर को हुए मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

आठ दिसंबर को हुए मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

आठ दिसंबर को हुए मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासाbr #8 december ko hue mammle me #police ne kiya #bada khulasa br सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र के चकवरिया गांव में बीते आठ दिसंबर को मिली महिला की शव की हत्या का क्राइम ब्रांच सोनभद्र तथा जुगैल पुलिस ने खुलासा कर हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र के चकवरिया गांव में बीते आठ दिसंबर को मिली महिला की शव की चकवरिया गांव में बीते आठ दिसंबर को मिली महिला की शव की संबंध में मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था।शव मिलने के बाद घटनास्थल का मौके पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने दौरा भी किया था।हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीमें गठित कर तमाम निर्देश दिए।जिसके क्रम में क्राइम ब्रांच सोनभद्र तथा थाना जुगैल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज गुरुवार को घटना मे संलिप्त अभियुक्त हरिमंगल पुत्र जुरावन निवासी जुगैल टोला बेलगढ़ी को गिरफ्तार किया गया जिसने पुछताछ के दौरान बताया कि मृतका गांव के वैवाहिक कार्यक्रम में आयी हुई थी जहां अभियुक्त भी आया हुआ था जिसके द्वारा रात्रि में मृतका के साथ दुष्कर्म करने के उपरांत साक्ष्य छुपाने हेतु मृतका की हत्या कर उसका शव मिट्टी से ढक दिया था।


User: Patrika

Views: 2

Uploaded: 2020-12-11

Duration: 03:41

Your Page Title