बरात में जा रहे एक युवक से की लूटपाट, लूटपाट के साथ मारपीट भी की

बरात में जा रहे एक युवक से की लूटपाट, लूटपाट के साथ मारपीट भी की

pशाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र का है, जहां बीती शाम मोहल्ला रामनगर थाना अल्लाहगंज निवासी राजबहादुर पुत्र दिलीप सिंह अपने मामा के यहां शादी प्रोग्राम में शामिल होने जा रहा था। तभी बीती शाम गुनारा मोड़ के पास 2 लोगों ने उसको रास्ते में घेर लिया और उसकी जेब में रखे ₹4500 लूट लिए और उसके साथ मारपीट की। जिससे उसके गुम चोटें आई हैं पिटता देख उसके मामा का लड़का आ गया। जिसने उस को बचाया, बाद में पीड़ित ने थाना जलालाबाद में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जबकि तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।p


User: Bulletin

Views: 1

Uploaded: 2020-12-13

Duration: 00:07

Your Page Title