बसपा के पूर्व विधायक ने बिधुत अधिकारियों को दी बंधक बनाने की धमकी, वीडियो वायरल

बसपा के पूर्व विधायक ने बिधुत अधिकारियों को दी बंधक बनाने की धमकी, वीडियो वायरल

बसपा के पूर्व विधायक ने बिधुत अधिकारियों को दी बंधक बनाने की धमकी, वीडियो वायरलbr #Purv baspa vidhayak ne #Vidhut adhikari ko di Dhamki #Video viral br मथुरा बसपा के पूर्व विधायक राजकुमार रावत ने गोवर्धन विधान सभा क्षेत्र के गांव जतीपुरा में विधुत अधिकारियों द्वारा विधुत बिल वसूली के लिए लगाये जा रहे कैम्प का ग्रामीणों के साथ मिलकर विरोध किया। दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक राज कुमार रावत ने विधुत विभाग के एसडीओ व जेई को घेर कर जमकर खरी खोटी सुनाई। विधायक विधुत अधिकारियों को तीन माह में केम्प करने को कहा। बात नही बनी तो विधायक ने अधिकारियों को बंधक बनाने का फरमान जारी कर दिया। इस एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बसपा विधायक राजकुमार रावत ग्रामीणों से यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि अगर कनेक्शन काटे तो इन्हें बंधक बना लेना में कह रहा हूं। इस सम्बंध में एसडीओ गोवर्धन से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा में अभी बिजी हूँ बाद में बात करता हूं कहकर फोन काट दिया।


User: Patrika

Views: 8

Uploaded: 2020-12-13

Duration: 02:55

Your Page Title