मौसम में घुली ठंडक, किसानों ने रबी की फसलों में उर्वरक डालने का काम किया शुरू

मौसम में घुली ठंडक, किसानों ने रबी की फसलों में उर्वरक डालने का काम किया शुरू

pमंसदौर। सुवासरा क्षेत्र में इन दिनों रबी की फसल किसानों द्वारा बोई गई है आज से 3 दिन पूर्व मौसम ने बदली करवट के बाद दिनभर झमाझम बारिश हुई थी जिसके बाद 3 दिन से लगातार मौसम में ठंडक घुली रही दिन भर रही झमाझम बारिश से किसानों की फसलों को काफी फायदा हुआ वहीं किसानों ने उसका फायदा उठाते हुए खेतों में उर्वरक डालने का काम शुरू कर दिया है किसानों ने बताया कि यह मावठा हमारे लिए काफी फायदेमंद रहा है ऐसा ही अगर आने वाले दिनों में 15- 20 दिन बाद एक बार और हल्की-फुल्की बारिश हो जाएगी तो फसलों के लिए काफी फायदेमंद रहेगी।p


User: Bulletin

Views: 4

Uploaded: 2020-12-13

Duration: 00:54

Your Page Title