ऑटो रिक्शा चालक का काटा चालान

ऑटो रिक्शा चालक का काटा चालान

pसीतापुर: एक बार फिर आरटीओ विभाग की लापरवाही आई सामने, मिश्रिख कस्बे के मोहल्ला फुलवारी का रहने वाला अवधेस कुमार जोकि मिश्रिख कस्बे व नैमिसधाम व बर्मी ऑटो चलाने वाले अवधेस ने यह भी बताया कि हमारा ऑटो केवल लोकल में चलता है। ऑटो चालक अपनी मेहनत करके अपना गुजारा करता है। आटो का चालान जौनपुर जिले में काट दिया गया। ऑटो चालक के मोबाइल पर जब मैसेज आया तब उसको पता चला। जब उसने मिश्रिख कोतवाली में जानकारी करने की कोशिश की तो कोतवाली पुलिस द्वारा उसको कोई उचित जानकारी नहीं दी गई। तो वो काफी परेशान होकर मीडिया कर्मियों के सामने अपनी आवाज उठाई है इसी तरह यदि आरटीओ की लापरवाही रही तो आम जनता परेशान रहेगी क्यो कि गाड़ी कही और चालान कही और काटे जाएगे।p


User: Bulletin

Views: 5

Uploaded: 2020-12-17

Duration: 00:46

Your Page Title