हरियाणा से लाकर अयोध्या जिले में अप मिश्रित शराब बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

हरियाणा से लाकर अयोध्या जिले में अप मिश्रित शराब बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

pअयोध्या जिले के थाना हैदरगंज में हरियाणा से लाकर अपमिश्रित शराब बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार। 3282 शीशी अवैध शराब व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को दस हजार इनाम देने की एसएसपी ने की घोषणा हैदरगंज पुलिस ने हरियाणा से अयोध्या लाकर अपमिश्रित शराब बेचने वाले दो तस्करों फूलचंद व शिवम पांडेय को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के पास से 3282 शीशी अवैध शराब व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया है। हैदरगंज पुलिस ने पल्टूबीर बाबा पुल से भैरवपुर टिकरा मार्ग मोड़ पर फूलचन्द्र पुत्र अमरनाथ नि परोमा चौरे बाजार थाना बीकापुर,शिवम पाण्डेय पुत्र दुर्गाप्रसाद पाण्डेय नि0 शान्ती का पुरवा देवरा थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली टीम को दस हजार का इनाम दिया जायेगा। आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है।p


User: Bulletin

Views: 1

Uploaded: 2020-12-18

Duration: 00:53