इंदौर: बुटीक की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे बदमाश, लूट की घटना को अंजाम देकर हुए फरार

इंदौर: बुटीक की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे बदमाश, लूट की घटना को अंजाम देकर हुए फरार

pइंदौर शहर में साल के अंत मैं जहां पुलिस पुराने अपराधिक मामलों में आत्मा काटने में जुटी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर शहर में हत्या लूटपाट चोरी डकैती जैसी घटना है लगातार सामने आ रही है। इसी कड़ी में इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित इतवारिया बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में दो अज्ञात बदमाशों ने अनिल कुमार अजीत कुमार नामक बुटीक की दुकान पर ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचने के बाद करीबन 20 से 25 मिनट तक ग्राहक बनकर ही कपड़े देखने लगे और कुछ देर बाद अचानक से बदमाशों ने दुकान संचालक पर हमला करने के बाद संचालक को बंधक बनाकर संचालक की जेब में रखे करीब 1 हजारों रुपए व दुकान के ड्रांस से भी बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया। जाते-जाते बदमाशों ने संचालक की गले में से सोने की 15 ग्राम की सोने की चेन भी छीन ली, बदमाशों ने जो शेरवानी खरीदने के लिए दुकान में आए थे वह शेरवानी भी पहन कर फरार हो गए।p


User: Bulletin

Views: 56

Uploaded: 2020-12-19

Duration: 02:47

Your Page Title