पूर्व केंद्रीय मंत्री व संसाद अनुप्रिया पटेल ने लगाई अधिकारियों की क्लास

पूर्व केंद्रीय मंत्री व संसाद अनुप्रिया पटेल ने लगाई अधिकारियों की क्लास

पूर्व केंद्रीय मंत्री व संसाद अनुप्रिया पटेल ने लगाई अधिकारियों की क्लासbr #Kendriya mantri ne #Lagai #Adhikariyo ki classbr मिर्ज़ापुर जिला पंचायत सभागार में आज जिला विकास समन्वय और निगरानी(दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें जिले से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बैठक के दौरान जम कर अधिकारियों की क्लास लगायी।सांसद के तेवर देख अधिकारी भी सकते में रहे।सभागार में बैठक के दौरान जब नहर के कुलबो की सफाई में क्षेत्र पंचायतों के जन प्रतिनिधियों से प्रस्ताव मंगाना था।मगर प्रस्ताव नही लिया अधिकारियों से जब सांसद ने पूछा तो वह जबाब नही दे सके।वही उन्होंने अधिकारियो से विकास कार्यो के बारे में लगातार बैठक के दौरान पूछताछ करती रही है।बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमने विकास कार्यो पूर्ण कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिया है।उन्होंने किसानों को धान बेचने में कोई परेसानी न हो इसको लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया ।


User: Patrika

Views: 2

Uploaded: 2020-12-20

Duration: 04:18

Your Page Title