Donald Trump Rejects Covid Relief Bill | कोविड-19 रिलीफ फंड पर ट्रंप की ना | covid 19 | corona

Donald Trump Rejects Covid Relief Bill | कोविड-19 रिलीफ फंड पर ट्रंप की ना | covid 19 | corona

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कोविड-19 महामारी के दौरान नुकसान उठाने वाले देशवासियों को राहत देने के नाम पर आए बिल पर दस्‍तखत करने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि इसमें अपने देश के नागरिकों को राहत के नाम पर कम राशि दी गई है। इस रिलीफ फंड में जो 600 डॉलर की प्रोत्‍साहन राशि बेहद कम है। उन्‍होंने कांग्रेस से इस राशि को बढ़ाकर 2000 डॉलर करने का आग्रह किया है। उन्‍होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है जिसमें उन्‍होंने कहा कि इस बिल में अन्‍य देशों को काफी अधिक राशि देने की बात कही गई है जबकि अपने देश के नागरिकों को बेहद कम राशि दी जा रही है, जो सही नहीं है।


User: Patrika

Views: 16

Uploaded: 2020-12-23

Duration: 02:53

Your Page Title