पियाजियो ने भारत में लॉन्च की अप्रीलिया एसएक्सआर 160 मैक्सी स्कूटर

पियाजियो ने भारत में लॉन्च की अप्रीलिया एसएक्सआर 160 मैक्सी स्कूटर

पियाजियो इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपनी मैक्सी स्कूटर अप्रिलिया एसएक्सआर 160 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को 1,25,997 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है। कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसे कंपनी की वेबसाइट से 5,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। कंपनी ने इसकी लॉन्च से पहले ही इसे डीलरशिप तक पहुंचाना शूरू कर दिया है।


User: DriveSpark Hindi

Views: 806

Uploaded: 2020-12-23

Duration: 01:45

Your Page Title