इकलौती बेटी को विदा करने से पहले काल के गाल में समाया मजदूर पिता, मचा कोहराम

इकलौती बेटी को विदा करने से पहले काल के गाल में समाया मजदूर पिता, मचा कोहराम

pयूपी के सुलतानपुर में इकलौती बेटी की शादी से ठीक पांच माह पहले मजदूर पिता काल के गाल में समा गया। मजदूरी करते समय छत के नीचे दबकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। लोग कह रहे हैं कि अब कौन करेगा इकलौती बेटी को विदा? फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दरअस्ल ये दर्दनाक वाकया जिले के कोतवाली कादीपुर क्षेत्र का है। यहां नेशनल इंटर कालेज की छत जर्जर थी, जिसे कॉजेल के जिम्मेदार तोड़वा रहे थे। इसी क्रम में बुधवार को भी जर्जर छत को तोड़ने का काम चल रहा था। कादीपुर कोतवाली के अंदारायपुर गांव निवासी राम आधार (50) छत को तोड़ रहा था कि एकाएक छत भरभरा कर ढह उठी। राम आधार भी उसी मलबे के नीचे आ गया और तड़पकर उसने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पुलिस को हुई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।p


User: Bulletin

Views: 4

Uploaded: 2020-12-23

Duration: 00:13

Your Page Title