Breaking news: केलवाड़ा में किसानों का तीन काले कानूनों के विरोध में प्रदर्शन, वाहनरेली भी निकाली, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

Breaking news: केलवाड़ा में किसानों का तीन काले कानूनों के विरोध में प्रदर्शन, वाहनरेली भी निकाली, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

आज बारां जिले की उपतहसील केलवाड़ा में किसान महापंचायत के किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा।। पारित तीन कृषि कानूनो को वापस लेने।। न्यूनतम समर्थन पर फसल खरीद में की 75 कटौती समाप्त कर पूरी फसल खरीद गारंटी का कानून बनाने।। व सीताबाड़ी बांध परियोजना का कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर।। किसानों ने केलवाड़ा में वाहन रैली निकालकर उप तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया।। तथा राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार गजेंद्र सिंह शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।।br इससे पूर्व किसान महापंचायत के बैनर तले किसानों ने सीताबाड़ी में सभा की।। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह ने कहा कि।। प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए।। किसानों के भले के नाम पर जबरन तीन कृषि कानून थोपे हैं।। केंद्र सरकार एमएसपी जारी रहने का प्रचार कर किसानों को गुमराह कर रही है।। जबकि एमएसपी खरीद में सरकार ने 2018 में गुपचुप तरीके से 75 कटौती कर दी है।। जिला महामंत्री प्रताप चंद्र शर्मा ने कहा कि सीताबाडी क्षेत्र निर्जल हो चुका है जिसके लिए सीताबाड़ी राढ़ी बांध परियोजना राज्य सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल रखी है। जो किसानों के साथ अन्याय है।। मंत्री प्रमोद जैन भाया ने चुनाव में वादा किया था अब वो भूल चुके हैं। कार्यक्रम में सैकड़ों किसान मौजूद रहे।


User: The Voice Of Justice

Views: 36

Uploaded: 2020-12-26

Duration: 03:47

Your Page Title