किसान नेता बबलू दुबे को मनाने पहुचा तहसील प्रशासन

किसान नेता बबलू दुबे को मनाने पहुचा तहसील प्रशासन

pकिसान विरोधी बिल का विरोध का समर्थन करने लिए दिल्ली जाने के लिए तैयार किसान नेता बबलू दूबे के निजी आवास बरजी गांव में पुलिस प्रशासन ने रात से ही डेराडाल दिया। भारतीय किसान यूनियन जिलाउपाध्यक्ष बबलू दूबे को उनके निजी आवास पर ही नजर बन्द कर लिया।लेकिन सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष किसान उनके घर पहुच गये।और अपने किसान मसीह नेता मिलने की जिद पर अड़ गए और उनके आवास के पर ही धरने पर बैठकर उन्हें रिहा कराने की मांग।किसानों की भीड़ देख पुलिस और प्रशासन के हांथ पाव फूलने लगे। आखिरकार प्रशासन को किसानों के सामने गिठने टेकने ही पड़े।भारतीय किसान यूनियन के बबलू दूबे को होम अरेस्ट से मुक्त करना पड़ा सात सूत्री किसानों की मांग पत्र को राष्ट्रीयपति को संबोधित ज्ञापन फूलपुर और सोरांव तहसील प्रभारी फूलपुर तहसीदार रमेश पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा।तब जाकर किसानों का शांति पूर्ण धरना समाप्त हुआ।  p


User: Bulletin

Views: 13

Uploaded: 2020-12-26

Duration: 00:27

Your Page Title