समाज सेविका ने गावों में जाकर गरीबों को इस तरह पहुंचाई राहत

समाज सेविका ने गावों में जाकर गरीबों को इस तरह पहुंचाई राहत

समाज सेविका ने गावों में जाकर गरीबों को इस तरह पहुंचाई राहतbr #Samaj sevika #gaav me jakar #Garibo ko #Rahatbr कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद क्षेत्र के गांव में भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता स्नेहप्रभा कटियार ने गरीबों को कंबल बांटकर गलन भरी ठंड में राहत पहुंचाई। वहीं उन्होंने बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया और उनके दर्द को समझा। हाथों में कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। दरअसल भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात व्यवसाय प्रकोष्ठ की संयोजक स्नेहप्रभा कटियार ने रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ताजपुर तरसौली, महेंद्र नगर बंगाली डेरा में करीब 1 सैकड़ा लोगों को कंबल बांटेे। स्नेहप्रभा कटियार पिहानी कानपुर नगर में स्थित लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति की अध्यक्ष हैं। समाज सेवा में वो अग्रणी रहती हैं।


User: Patrika

Views: 1

Uploaded: 2020-12-30

Duration: 02:15

Your Page Title