अयोध्या हनुमानगढ़ी के संत ने कथावाचक का किया स्वागत

अयोध्या हनुमानगढ़ी के संत ने कथावाचक का किया स्वागत

pअयोध्या जिले में बीकापुर के चौरे बाजार में खंडेश्वरी दास की तपस्थली पर हनुमान कथा के चौथे दिन पहुंचे अयोध्या हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने कथा व्यास अमरनाथ पांडे को फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र देकर स्वागत किया हनुमान चरित्र का वर्णन करते हुए कथा व्यास अमरनाथ पांडे द्वारा श्रोताओं को अपनी वाणी से मंत्रमुग्ध किया 5 दिवसीय राम कथा में हनुमान चरित्र का वर्णन करते हुए कथा व्यास द्वारा बताया गया कि हनुमान जी द्वारा लंका की अशोक वाटिका में बैठी सीता माता के शोक संताप का हरण किया गया अशोक वाटिका के फलों का सेवन कर राक्षसों का मर्दन किया गया तथा रावण के अंदर उपजे विकारो को दूर करने का सफल प्रयास किया गया।p


User: Bulletin

Views: 14

Uploaded: 2021-01-01

Duration: 02:54

Your Page Title