भगवान बांके बिहारी के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

भगवान बांके बिहारी के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

नव वर्ष ( New Year ) पर भगवान बाँके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर द्वारा की गयी व्यवस्था धरी की धरी रहे गयी। मंदिर में आने बाले श्रद्धालुओं का न तो थर्मल स्कैनिंग मशीन से तापमान मापा जा रहा था और नाही कोविद -19 ( Covid -19 ) की गाइड लाइनों का पालन की जा रहा है। भगवान बाँके बिहारी मंदिर में जनसैलाब को देखने से लग रहा की ठाकुर जी कोरोना की चपेट में न आ जाए। br br #happynewyear #happynewyear2021 #happynewmonth #Patrikaupbr br शुक्रवार को नये साल ( New Year ) पर हर कोई भगवान का दीदार करने के साथ ही अपने दिन की शुरुआत करना चाहता है। नव वर्ष पर वृन्दावन स्थित भगवान बांके बिहारी मंदिर में दर्शनों के लिए अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर कोई भगवान की एक झलक पाने के लिए भक्त लालाइत नजर आये। बाँके बिहारी मंदिर में दर्शन को आने बाले श्रद्धालुओं की ना तो थर्मल स्कैनिंग के जरिये उनके तापमान को नापा जा रहा था और नाही उन्हें मंदिर में प्रवेश से पहले भक्तों के हाथों को सैनेटाइजर से साफ़ कराया जा रहा था। भीड़ के दबाब को देखते हुए मंदिर प्रशासन के द्वारा की गयी व्यवस्था भी पूरी तरफ से फैल दिखी। वही बाँके बिहारी के मंदिर में दर्शन करने आयी महिला श्रद्धालुओं ने बताया कि नये साल पर भगवान के दर्शन हो गए और बहुत ही अच्छा लग रहा है। यहाँ आकार मन को शांति मिलती है। br br बाँके बिहारी मंदिर की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुए फेल br br बता दें कि भगवान बाँके बिहारी मंदिर के प्रबंधन के द्वारा ऑनलाइन दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को लागू किया गया था। दर्शन को आने बाली भीड़ को देखते हुए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी फेल दिखी।


User: Patrika

Views: 2

Uploaded: 2021-01-01

Duration: 02:57

Your Page Title